[Fake] Poonam Pandey Death: अभिनेत्री हुई Cervical Cancer का शिकार, उमर सिर्फ़ 32

Poonam Pandey Death: हेलो दोस्तों, अगर आप सब Poonam Pandey को फ़ॉलो कर रहे हो तो आपके लिए एक बेहद दुखद खबर है। पूनम पांडेय अब नही रही। जी हाँ।नवीनतम खबरों से पता चला है की अभिनेत्री Poonam Pandey की death हो गयी है। अभिनेत्री सिर्फ़ 32 साल की ही थी। यह खबर उनके Instagram अकाउंट से पता चली है।

Poonam के Instagram पोस्ट में लिखा हुआ था की “आज की सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर के कारण खो दिया है। हर जीवित प्राणी जो कभी भी उनके संपर्क में आया, उसे शुद्ध प्रेम और दयालुता मिली। दुख की इस घड़ी में, हम गोपनीयता का अनुरोध करेंगे, जबकि हम उन्हें हमारे द्वारा साझा की गई हर बात के लिए प्यार से याद करते हैं।” पूनम पांडेय की मौत की खबर उनके manager, Parul Chawla द्वारा confirm की गयी है।

Poonam Pandey in Goa before death: पूनम मौत से पहले Goa में enjoy कर रही थी। उन्होंने एक विडीओ अपने Instagram Page पर ही डाला है।

About Poonam Pandey: Wiki, Career, Death, Social Accounts, Famous for

पूनम का जन्म 11 March 1991 में कानपुर में हुआ था। उन्होंने अपने career की शुरुआत Model के तौर पर की थी। अगर आप एक adult हो तो बहोत ही हैरान होगा अगर आप Poonam Pandey को नही जानते होगे। ये बहोत ही फ़ेमस Indian सिलेब्रिटी और मॉडल थी। पूनम अपने semi-nudity से ज़्यादा जानी जाती है। वो एक फ़ेमस adult content creator थी। Instagram से लेकेर OnlyFans तक Poonam Pandey के जलवे थे। Onlyfans जो की एक adult content website है, वह Poonam के 90 thousand+ फ़ालोअर्ज़ है। ख़ैर हम इतनी गहराई से नही जाएगे इस्स मुद्दे पर, वो तो आपको ही पता है। पर बात करे पूनम की तो उनकी मौत से उनके सब followers बहोत ही दुखी है।

आपको बता दे की Poonam Pandey ने बहोत से TV Shows और films भी की है। पूनम पांडेय ने The Journey of Karma, GST – Galti Sirf Tumhari, Nasha, TV show Lock Up, Pyaar Mohabbat Ssshhh, Total Nadaniyaan, और भी बहोत से फ़िल्म और सिरीज़ में काम किया है। अगर आपको नही पता था बता दे की पूनम Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 4 की Contestant तक रही है। और पूनम Gladrags Manhunt and Megamodel Contest की top 9 contestant रही है।

Also Check: Shehnaaz Gill : पंजाबी देसी लुक में लूटा अपने fans का दिल

About Cervical Cancer (सर्वाइकल कैंसर)

Poonam Pandey Dies of Cervical Cancer: पूनम की मौत सर्विकल कैन्सर से हुई है। सर्वाइकल कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा का एक घातक ट्यूमर, गर्भाशय का सबसे निचला भाग में होता है। अकेले भारत में सर्वाइकल कैंसर के 10 Lakh+ मरीज़ है। यह बीमारी बहोत rare है पर अगर किसी को हो जाए तो जल्दी से जल्दी इसका treatment शुरू करदें।

Cervical Cancer Symptoms: सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों में मासिक धर्म के बीच में और संभोग के बाद रक्तस्राव शामिल है। दुर्गंधयुक्त सफेद स्राव और पीठ के निचले हिस्से में दर्द या पेट के निचले हिस्से में दर्द भी हो सकता है। कुछ मामलों में कोई लक्षण नहीं हो सकता है। और भी बहोत से कारण हो सकते है।

Cervical Cancer Treatment: इस cancer का इलाज सिर्फ़ surgery, radiation and chemotherapy है।

Leave a Comment