10 Best Comedy Movies of Salman Khan You Can Watch in 2024

Salman Khan Comedy Movies: हैलो दोस्तों, इस पोस्ट मे हम सलमान खान की Best Comedy Movies के बारे मे बात करेंगे। Salman Khan बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बहुत बड़े सितारे है। इन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से बॉलीवुड इंडस्ट्री मे अपनी एक अलग ही पहचान बनाए हुई है। सलमान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री मे अपने करिअर की शुरुवात 1988 मे “बीवी हो तो ऐसी” फिल्म मे एक सहायक की भूमिका से की थी। इसके बाद 1989 मे “मैंने प्यार किया” फिल्म मे मुख्य भूमिका निभाते हुए सफलता हासिल की थी। इसके बाद इन्हे काफी फिल्मों का ऑफर मिला और इन्होंने हर रोल को अपनी फिल्म मे बखूबी निभाया। इनकी कई फिल्मे बहुत ज्यादा कॉमेडी से भरपूर होती है। आइए जानते है सलमान खान की कॉमेडी मूवीज के बारे मे।

Also Check: Best All Time Movies of Salman Khan

Best Comedy Movies of Salman Khan

Source: Instagram

सलमान खान की मूवीज की अगर बात की जाए तो वो चाहे एक्शन मूवी हो या रोमेन्टीक या फिर कॉमेडी की, इन्होंने अपने हर रोल को बहुत अच्छे से निभाया है। अब बात करते है इनकी कॉमेडी मूवीज की। अगर आप सलमान खान की कॉमेडी मूवीज देखना चाहते है तो आप इन 10 फिल्मों मे से कोई भी देख सकते है। इन फिल्मों को देखकर आप हस हसकर लॉट पोट हो जाओगे और काफी entertain भी होंगे।

  1. Bajrangi Bhaijaan
  2. Hum Aapke Hain Koun..!
  3. Dabangg
  4. Pyaar Kiya To Darna Kya
  5. Mujhse Shaadi Karogi
  6. No Entry
  7. Partner
  8. Ready
  9. Hello Brother
  10. Dabangg 2

Bajrangi Bhaijaan

बजरंगी भाईजान मूवी मे सलमान खान ने एक सीधे से आदमी पवन कुमार चतुर्वेदी का रोल निभाया है। इस मूवी मे वो एक हिन्दू है और वो एक पाकिस्तानी लड़की जिसका नाम मुन्नी है, जो की गूंगी है वो अपने माँ बाप से बिछड़ जाती है उसको उसके घर “पाकिस्तान” तक छोड़ने का निश्चय करते है पर उनके पास वीजा नहीं होता इसलिए उन्हे बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है पर आखिर मे वो मुन्नी को उसके माता पिता से मिलवा ही देते है। इस मूवी मे पवन कुमार चतुर्वेदी हनुमान भगत है और वो कभी झूट नहीं बोलते। पवन कुमार चतुर्वेदी (सलमान खान) के भोलेपन और सीधे साधे रूप से मूवी मे सब लोग उनकी बातों से जल्दी प्रभावित हो जाते थे। इस मूवी मे उनके किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।

Hum Aapke Hai Kon

अगर सलमान खान की एनर्टैनिंग मूवीज की बात की जाए तो “हम आपके है कोन” मूवी को कैसे भूल सकते है। यह मूवी बेहद intersting है। सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी इस मूवी मे काफी जच रही थी। फिल्म मे उनकी नोक झोंक और सरारते लोगों का दिल अपनी तरफ खिच ही लेते है। मूवी मे माधुरी दीक्षित जब भी उहउउ उहउउ करके खासती है तो लोगों को काफी मजा आता है। इस मूवी मे माधुरी दीक्षित का नाम निशा है और सलमान खान का नाम प्रेम है। दोनों के पेरेंट्स आपस मे फ्रेंड है। फॅमिलीस फ्रेंड होने की वजह से दोनों कपल की एक दूसरे से मुलाकात होती है। धीरे धीरे दोनों एक दूसरे की तरफ अट्रैक्ट हो जाते है और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। अगर मूवीज मे कॉमेडी सीन्स की बात की जाए तो ऐसे काफी सीन्स है जिन्हे देखकर दर्शकों को काफी मजा आजाएगा, पर ये मजा तो आप इस मूवी को देखकर ही उठा पाएंगे.

Dabangg

“दबंग” सलमान खान की कॉमेडी फिल्मों मे से एक है। “दबंग” मूवी मे सलमान ने चुलबुल पांडे का किरदार निभाया था जो की काफी फनी था। चुलबुल पांडे (सलमान खान) दबंग मूवी मे इन्स्पेक्टर की भूमिका निभाते है। इस मूवी का वो डाइअलॉग तो याद होगा ” हम तुम मे इतने छेद करेंगे की कन्फ्यूज़ हो जाओगे सांस कहा से ले और पादे कहा से”।

Pyaar Kiya Tho Darna Kya

सलमान खान की लव रोमांस और कॉमेडी से भरी हुई ये मूवी सन 1998 मे आए थी। इसमे सलमान खान (सूरज) और काजोल (मुस्कान) का किरदार निभा रही थी। सूरज और काजोल कॉलेज मे पढ़ते है वही दोनों की मुलाकात होती है और सूरज मुस्कान को बहुत पसंद करता है। धीरे धीरे दोनों एक दूसरे को बहुत ज्यादा पसंद करने लगते है उनको आपस मे प्यार होजाता है पर मुस्कान का भाई सूरज को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता और सूरज को मुस्कान से शादी करने के लिए उसके भी को मनाना पड़ता है।

Mujse Shaadi Karogi

“मुजसे शादी करोगी” यह मूवी सलमान खान की कॉमेडी फिल्मों मे से एक है। इसमे सलमान खान के साथ अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका निभाते है। मूवी मे समीर (सलमान खान) अपनी माँ के कहने पर गोवा चला जाता है, जहा उसकी मुलाकात रानी(प्रियंका चोपड़ा) से होती है और वह उसके प्यार मे पड़ जाता है। वही समीर का रूम्मेट सनी (अक्षय कुमार) भी रानी को बहुत ज्यादा पसंद करता है और उसे अपना बनाने की पूरी कोशिश करता है। इस मूवी मे बहुत ज्यादा कॉमेडी है और इसका मजा आप इसे देखकर ही उठा सकते है।

No Entry

सलमान खान की “नो एंट्री” मूवी 2005 मे आए थी। जो कॉमेडी से भरपूर थी। मूवी मे प्रेम (सलमान खान) और किशन (अनिल कपूर) दो दोस्त होते है। दोनों शादीशुदा होते है। प्रेम शादीशुदा होने के बावजूद भी दूसरे लड़कियों के साथ अफेर करता है पर किशन अपनी बीवी से काफी डरता है क्यूंकी उसकी बीवी (लारा दत्ता) उसपर बहुत सक करती है। प्रेम किशन को एक अट्रैक्टिव प्रास्टिटूट(बिपाशा बसु) से मिलवाता है और बॉबी (बिपाशा बसु) से यह शर्त रखता है की वह उसे 2 लाख रुपये देगा अगर वह उसके साथ रीलैशन बनाले तो। तब से बॉबी किशन के पीछे पड़ जाती है और किशन को अपना बनाने के लिए पूरी कोशिश करती है। मूवी मे आपको बहुत हंसी आएगी। यह मूवी पूरी फूल एंटेरटैनिंग है।

Partner

जब सलमान खान की कॉमेडी फिल्मों की बात आए तो “पार्टनर ” मूवी को कोई कैसे भूल सकता है। इस मूवी मे गोविंदा और सलमान ने जमकर कॉमेडी की। सलमान (प्रेम) मूवी मे लव गुरु का रोल निभाते है और लड़कियों को कैसे पटाते है ये सब सीखते है। गोविंदा (भास्कर ) प्रेम के पास लव टिप्स के लिए आता है और साथ मे मूवी मे ये भी दिखाया जाता है की कैसे प्रेम एक डिवोर्स वुमन (लारा दत्ता) के प्यार के पड़ जाता है। मूवी मे भास्कर के रोल को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था और जैसे जैसे प्रेम भास्कर को लव टिप्स देता था उन्हे देखने मे काफी मजा आता था।

Ready

अगर आप अपनी फॅमिली के साथ कॉमेडी मूवी देखना चाहते है तो ये मूवी सबसे बेहतरीन है। सलमान खान की mostly मूवी ऐसी है जिनमे वो कॉमेडी करते हुए दिखते है और रेड्डी भी उन मे से एक है। इस मूवी मे असिन के साथ उनकी जोड़ी और मस्ती ने लोगों को काफी प्रभावित किया था। मूवी मे दिखाया जाता है की प्रेम (सलमान खान) संजना (असिन) नाम की लड़की से मिलता है जो की उसके पापा ने प्रेम की शादी के लिए चुनी थी और प्रेम उससे प्यार करने लगता है। धीरे धीरे सच का पता चलता है की संजना वह लड़की नहीं है जो उसके पापा ने प्रेम के लिए चूज़ की थी। सच कुछ और ही था। दर्सल संजना एक माफिया के घर से थी। प्रेम संजना को अपना बनाने के लिए बहुत तरकीब अपनाता है और आखिर मे संजना के घरवालों का दिल जीत कर उसे अपना बना लेता है।

Hello Brother

“Hello Brother” सलमान खान की कॉमेडी मूवीज मे से एक है। मूवी मे सलमान खान ने (हीरो) का रोल प्ले किया है। हीरो (सलमान खान) रानी (रानी मुखर्जी) से बहुत प्यार करता है पर रानी उससे प्यार नहीं करती। उसे अपने सपनों के राजकुमार का इंतजार होता है।हीरो रानी से शादी करने के लिए अमीर बनने की सोचता है और इलीगल काम करने लगता है और मारा जाता है। मूवी मे इन्स्पेक्टर विशाल (अरबाज़ खान) क्रिमिनल्स को पकड़ते हुए उनकी गोली का शिकार हो जाते है और उनका हार्ट ट्रांसप्लांट किया जाता है और जो हार्ट विशाल को लगाया जाता है वो हीरो का होता है फिर हीरो विशाल के जरिए अपनी मौत का बदल लेता है और क्रिमिनल्स को पकड़वाने मे विशाल की हेल्प करता है।

Dabangg 2

जब बात सलमान खान की फिल्मों की आए तो “दबंगग 2” को कोई कैसे भूल सकता है। इस मूवी मे एक्शन के साथ कॉमेडी भी बहुत है। सलमान खान की चुलबुली हरकत और वो भी चुलबुल पांडे के रूप मे कोई कैसे भूल सकता है। मूवी मे चुलबुल पांडे (सलमान खान) इन्स्पेक्टर होते है जिसका ट्रैन्स्फर कानपुर मे हो जाता है। चुलबुल पांडे कानपुर से क्रिमिनल्स का एक एक करके सफाया करते है और एक राजनेता के भी को मार देता है। अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए राजनेता चुलबुल की पत्नी और भाई पर अटैक करवाता है फिर चुलबुल इन सबका बदला लेता है।

Leave a Comment